Haryana

हिसार : नगर निगम की टीम ने सिंगल यूज पॉलिथीन का उपयाेग करने पर किए चालान

चालान काटते नगर निगम की टीम।

खुले में कचरा डालने वाले के भी किए दो चालानहिसार, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । चेकिंग के दौरान नगर निगम की स्वच्छता शाखा की टीम ने मंगलवार काे रेलवे रोड मार्केट की दुकानदारों के सिंगल यूज प्लास्टिक चालान किया। टीम ने तीन दुकानदारों के 1500 रुपये के चालान किए वहीं टीम ने सड़क पर कचरा डालने वाले दो व्यक्तियों के 200-200 रुपये के चालान किए।

एएसआई कपिल ने मंगलवार को बताया कि निगमायुक्त नीरज के आदेशानुसार व संयुक्त आयुक्त डॉ. प्रीतपाल सिंह के निर्देश पर समय-समय पर इस प्रकार के चालान किए जाते हैं। टीम ने दुकानदारों व आमजन को बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बेहद खतरनाक हैं। ऐसे प्लास्टिक न तो डिकंपोज होते हैं और जलाने पर हानिकारक धुंआ निकलता हैं जो पर्यावरण और इंसानों, जानवरों और पेड़-पौधों की सेहत के लिए खतरनाक होते हैं, इसके अलावा सिंगल यूज प्लास्टिक का कचरा बारिश के पानी को जमीन के नीचे जाने से रोकता हैं, जिससे ग्रांउड वॉटर लेवल में कमी आती हैं। इस दौरान टीम ने दुकानदारों व आमजन को गीला व सूखा कचरे को नीले व हरे रंग डस्टबिन में अलग-अलग डालने व उन्हें नगर निगम द्वारा संचालित गाड़ियों में अलग-अलग डालने की अपील की। इस दौरान टीम ने वहां मौजूद क्षेत्रवासियों को कचरा सड़क पर न डालने की अपील की। टीम में तकनीकी विशेषज्ञ जसबीर कुंडू, सीटीएल प्रदीप जाखड़ व रवि सिंधवानी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top