Haryana

हिसार : ट्रेफिक जाम की समस्या से निजात देने के लिए किया मंथन

सड़क सुरक्षा बारे बैठक को संबोधित करते उपायुक्त अनीश यादव।

उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक और निगम कमिश्नर के साथ की बैठक

हिसार, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । हिसार शहर में जाम की बनने वाली परिस्थिति से जल्द निजात मिलेगी। इसे लेकर प्रशासन ने मंथन शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक शशांक सावन और नगर निगम कमिश्नर नीरज कुमार के बीच मंगलवार काे बैठक भी हुई हैं। बैठक में नगर निगम के संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल सिंह और बरवाला के एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश बेनिवाल के अलावा ट्रैफिक पुलिस तथा रोडवेज के अधिकारी भी मौजूद रहे।

उपायुक्त अनीश यादव ने बिंदुवार तरीके से हिसार के अलग अलग एरिया से होकर गुजरने वाले ट्रैफिक के रूट का रिव्यू लिया। बैठक के दौरान शहर में जाम लगने के कारणों पर खास तौर पर मंथन किया गया, उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक के सामने बताया गया कि मुख्य चुनौती शहर के बस स्टैंड से लेकर पारिजात चौक तक रहती है। यहां अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती हैं, इसके अलावा बस स्टैंड से बसों के बाहर आने और अंदर जाने पर भी दिक्कत सामने आती है। ऐसे में उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि जिस भी एरिया में ट्रैफिक की दिक्कत हैं, उन्हें लेकर खास रणनीति बनानी होगी। एक प्लानिंग के तहत समस्या का हल करना होगा। इसके लिए उन्होंने कहा कि जल्द ही हिसार के ऑटो यूनियन और मार्केट एसोसिएशन से भी बैठक कर इस दिशा में सुझाव लेंगे।

हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक सावन ने कहा कि ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस की मुस्तैदी आने वाले दिनों में इन एरिया में और भी ज्यादा नजर आएगी। बकायदा इसके लिए खासतौर पर ट्रेफिक पुलिस को निर्देश देंगे। हिसार के नगर निगम कमिश्नर नीरज कुमार ने कहा कि हिसार को साफ सुथरा और जाम रहित बनाने के लिए प्रशासन के साथ साथ आमजन के भी सहयोग की जरूरत है। अधिकारियों ने आमजन से भी आह्वान किया हैं कि नो पार्किंग एरिया में अपने वाहनों को ना पार्क करे, साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था बरकरार रहे, इसे लेकर ट्रैफिक नियमों की यातायात चालक पालना करें।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top