जोधपुर, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । मथुरादास माथुर अस्पताल में लैब टैक्नीशियन की जगह नर्सेज द्वारा वार्ड में भर्ती मरीजों के ब्लड सैंपल लेने के आदेश जारी होने पर मंगलवार को नर्सेज एसोसिएशन ने एकजुट होकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन के बाद अस्पताल अधीक्षक को उक्त आदेश निरस्त करने पड़े।
दअसल अस्पताल प्रशासन ने लैब टैक्नीशियन की जगह नर्सेज द्वारा वार्ड में भर्ती मरीजों के ब्लड सैंपल लेने के आदेश जारी किए गए थे। इस आदेश के बाद नर्सेज में रोष व्याप्त हो गया। मंगलवार को सुबह राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष जगदीश जाट और राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जोधपुर के जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह मेड़तिया के आह्वान पर सभी नर्सेज प्रशासनिक खंड के समक्ष एकत्रित हुए और इस आदेश का विरोध जताया। मेड़तिया ने बताया कि अस्पताल पहले से ही नर्सेंज की कमी से जूझ रहा है और इस अस्पताल में अन्य अस्पतालों से नर्सेंज को लगाकर कार्य व्यवस्था चलाई जा रही है। ऐसे में इस तरह के आदेश कोढ़ में खाज का कार्य कर रहे हैं एवं इससे व्यवस्थाएं और ज्यादा बिगड़ेगी और जो काम जिसका है उसी से करवाया जाए तो उचित रहता है। नर्सेज के प्रतिनिधि मंडल से इस बाबत अस्पताल अधीक्षक डॉ. नवीन किशोरिया के समक्ष इस आदेश को रद्द करने की मांग की। नर्सेज यूनियनों के नेताओं से वार्ता के बाद अधीक्षक ने यह आदेश निरस्त कर दिया।
(Udaipur Kiran) / सतीश