Madhya Pradesh

शिवपुरी: ग्राम पंचायत बघरवारा में क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ शुरू, युवा दिखाएंगे हाथ

खेल सिर्फ देश के खिलाड़ियों को नहीं बल्कि देश के हर व्यक्ति को खेलना चाहिए - सक्षम जैन

शिवपुरी, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । युवा नेता का भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सक्षम जैन ने आज ग्राम पंचायत बघरवारा में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल का जीवन में बहुत बड़ा महत्व होता है। खेल के जरिए आप न सिर्फ अपना और देश का नाम रौशन कर सकते हैं, बल्कि खेल आपके निजी जीवन के लिए भी फायदेमंद होता है। खेल सिर्फ देश के खिलाड़ियों को नहीं बल्कि देश के हर व्यक्ति को खेलना चाहिए। क्योंकि इसके जरिए ही आप अपने स्वास्थ्य को ठीक रख सकते हैं।

युवा नेता सक्षम जैन ने कहा कि शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके साथ खेल आपके तनाव को भी दूर करता है। खेलकूद का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है। खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से न केवल शारीरिक व मानसिक विकास होता है बल्कि सामाजिक विकास में भी खेल काफी सहायक हैं। खेलों में हिस्सा लेने से आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है साथ ही टीम भावना व प्रतियोगिता की भावना का भी विकास होता है। टूर्नामेंट शुभारंभ से पहले युवा नेता सक्षम जैन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया व आयोजकों को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top