HimachalPradesh

ऑरो टैक्सटाइल लिमिटेड बद्दी में भरे जाएंगे 50 पद

ऊना, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । ऑरो टेक्सटाइल लिमिटेड बद्दी द्वारा अप्रेंटिस, ट्रेनी हेल्पर और मशीन ऑप्रेटर के 50 पद अधिसूचित किए गए हैं। इन पदों के लिए साक्षात्कार 9 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय बंगाणा और 10 जनवरी को जिला रोजगार कार्यालय ऊना में प्रातः 10 बजे आयोजित किया जा रहा है। इस बारे जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, आईटीआई फिटर और डिप्लोमा होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी की आयु 18 से 26 वर्ष तथा वेतन 12 हज़ार प्रतिमाह निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी की ऊंचाई 5 फुट 2 इंच और वजन कम से कम 45 किलोग्राम होना चाहिए।

अक्षय शर्मा ने बताया कि योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी अपने योग्यता प्रमाण पत्र, जन्मतिथि, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड नम्बर, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ व मूल प्रमाण पत्र सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top