HimachalPradesh

पोंटा साहेब में बढ़ी ठंड, स्कूलों का समय बदला

सिरमौर, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला के मैदानी क्षेत्रों विशेषकर पोंटा साहेब उपमंडल में पिछले कई दिनों से तापमान में गिरावट आई है और सर्दी की लहर जारी है। इस कड़ी ठंड को देखते हुए उपमंडल अधिकारी (एसडीएम) गुरजीत चीमा ने स्कूलों के समय में बदलाव का निर्णय लिया है।

एसडीएम गुरजीत चीमा ने बताया कि 8 जनवरी से 31 जनवरी तक पोंटा साहेब क्षेत्र के सभी स्कूलों का समय अब सुबह 10 बजे से 3 बजे तक रहेगा। यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा और ठंड से बचाव को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

उन्होंने कहा कि बच्चों की सेहत को देखते हुए यह कदम उठाया गया है ताकि वे अत्यधिक सर्दी के बीच स्कूल जाने में असहज महसूस न करें।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top