सीएमओ बोले- बुखार-जुकाम होने पर करवाएं जांच, भीड़भाड़ में जाने से बचें
फरीदाबाद, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । एचएमपीवी वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। हालांकि हरियाणा में अब तक इस वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने इससे निपटने के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं। सीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार ने मंगलवार काे बताया कि इस वायरस को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह कोई नया वायरस नहीं है।
उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के दौरान अपनाए गए एहतियात उपाय इस वायरस से भी बचाने में मददगार हो सकते हैं। डॉ. अशोक ने सलाह दी कि यदि किसी को तीन दिनों से ज्यादा बुखार, जुकाम, खांसी या सांस लेने में परेशानी हो, तो उसे तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। साथ ही, भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचने और मास्क का उपयोग करने की सलाह दी गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस वायरस से डरने की जरूरत नहीं है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर