Uttar Pradesh

सनातन धर्म को पाश्चात्य संस्कृति से खतरा : गोस्वामी प्रियेन्दु बाबा*

lगोरखपुर के विकास में बाबू बालमुकुंद लाल की ऐतिहासिक भूमिका*
lगोरखपुर के विकास में बाबू बालमुकुंद लाल की ऐतिहासिक भूमिका*

गोरखपुर, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) l दानवीर बाबू बालमुकुंद लाल की 151वीं जयंती समारोह के अवसर पर संबोधित करते हुए षष्ठपीठाधीश्वर गोस्वामी प्रियेंदू बाबा ने कहा कि सनातन धर्म को पाश्चात्य संस्कृति से खतरा है। पाश्चात्य संस्कृति की आंधी में हमें अपनी सनातन परंपरा की रक्षा करनी होगी।सनातन हमारा आत्म बल है. इसे बचाने के लिए हमारा एकजुट होना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि देश का नेतृत्व सनातन के महत्त्व को बखूबी समझता है। समाज को भी एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा।इसकी शुरुआत आप अपने परिवार से करें। बच्चों को सनातन मूल्य से जोड़ने की प्राथमिक जिम्मेदारी उनके अभिभावकों की ही है।जब हम अपना परिवार बचाएंगे तो सनातन परिवार बचेगा। हमें अपने मूल घर को पहचानना होगा।

उन्होंने दानवीर बाबू बालमुकुंद लाल को स्मरण करते हुए कहा कि हमें अपने पूर्वजों के सम्मान से ही उचित मार्गदर्शन प्राप्त होगा। हमें अपने पूर्वजों के पद-चिन्होँ पर चलने से जीवन को सफलता एवं सार्थकता दोनों अवश्य प्राप्त होगी। बाबू बालमुकुंद लाल पर साक्षात भगवत-बल था, जिसकी बदौलत उन्होंने अपने जीते-जी तो समाज की चहुमुखी सेवा की ही, चैरिटेबल ट्रस्ट बनाकर अपने मृत्योपरांत भी आज तक सेवा कर रहे हैं। बाबू बालमुकुंद लाल चैरिटेबल ट्रस्ट गरीब व बीमार के निशुल्क इलाज के साथ ही लड़कियों की शिक्षा पर विशेष रूप से कार्य कर रहा है।बाबू बालमुकुंद लाल के पास अपना वारिस नहीं था, तो उन्होंने डीबी इंटर कॉलेज की स्थापना कर संतान भाव से बच्चों को शिक्षित किया। डीबी इंटर कॉलेज अब तक लाखों छात्रों को शिक्षित कर चुका है। लड़कियों की शिक्षा हेतु रामदेई देवी कन्या इंटर कॉलेज अपने स्थापना काल से ही महिला सशक्तिकरण का कार्य कर रहा है। बनमालीदास चिकित्सालय नि:शुल्क चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहा है।

मुख्य ट्रस्टी अनंत प्रकाश अग्रवाल व शगुन कृष्ण अग्रवाल ने बताया कि बाबू बालमुकुंद लाल के सेवा कार्यों को और ऊंचाई दी जाएगी। इसके विकास में हम निरंतर विचार विमर्श व कार्य कर रहे हैं। यह सेवा कार्य ही हमारी शक्ति है और यही बाबू बालमुकुंद लाल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि भी. विशेष अतिथि के रूप में ओम जालान, एस के अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष, चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज, इन्द्र रमण दास, अध्यक्ष, बालमुकुंद लाल चैरिटेबल ट्रस्ट,सावित्री दास, मंजुला दास, प्रो. शिवशरण दास, डॉ.आनंद किशोर, रामजी अग्रवाल की उपस्थिति रही।

इस अवसर पर शहर के तमाम गणमान्य उद्यमी, शिक्षाविद, चिकित्सक आदि के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिलाएं व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top