-संस्कृति का उपहार हमारे त्योहार के तहत प्रतियोगिताएं आयोजित
नारनाैल, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजकीय महिला महाविद्यालय में मंगलवार को ‘संस्कृति का उपहार-हमारे त्योहार’ के तहत प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। भारतीय संस्कृति एवं परंपरा के बारे में प्रेरित करने के लिए कविता पाठ, निबंध, भाषण, पोस्टर मेकिंग, वाद विवाद आदि प्रतियोगिताओं का अयोजन किया गया।
प्राचार्य डा. यशपाल शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति और परंपरा विश्व की सबसे पुरानी और समृद्ध संस्कृतियों में से एक है। विविधता में एकता भारत विभिन्न धर्मों, जातियों और संस्कृतियों का घर है, लेकिन इसके बावजूद यहां की संस्कृति में एकता और समरसता का भाव है। भारतीय संस्कृति में पारंपरिक मूल्यों और आधुनिक विचारों का सुंदर मेल है। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी प्रोफेसर डॉ ममता शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत में विभिन्न त्योहार और उत्सव मनाए जाते हैं जो हमें अपनी संस्कृति और परंपरा के बारे में जानने और उनका आनंद लेने का अवसर प्रदान करते हैं। भारतीय इतिहास में कई महान व्यक्तित्व हुए हैं जिन्होंने अपने जीवन और कार्यों से हमें प्रेरित किया है। डॉ ममता शर्मा ने बताया कि कविता पाठ में शिवानी प्रथम, जशनदीप द्वितीय व साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता में जशनदीप कौर प्रथम, मुस्कान द्वितीय व अनुराधा ने तृतीय, वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में प्रथम अनुराधा, तिशा द्वितीया व धारा ने तृतीया, विपक्ष में जशनदीप कौर ने प्रथम, मुस्कान ने द्वितीय एवं ट्विंकल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में मोनिका ने प्रथम, संध्या ने द्वितीया एवं जशनदीप कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर डॉ. नीलम यादव, डॉ. मुनेश यादव, डॉ. मनीषा सैनी, डॉ. अनीता गुप्ता, डॉ. ज्योति, डॉ. राधिका, डॉ. सुमन यादव व रिंकू यादव आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला