-विभागीय अधिकारियों को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए
गुरुग्राम, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । समाधान शिविर में मंगलवार को एसडीएम रविंद्र कुमार ने 29 शिकायतों की सुनवाई की। उन्होंने नागरिकों को विश्वास दिलाया कि जल्दी ही इनमें उचित कार्रवाई कर निवारण कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिविर में विभागीय कर्मचारी व अधिकारी इसीलिए उपस्थित रहते हैं, ताकि संबधित विभाग को मौके पर निर्देश दिए जा सकें।
लघु सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर में एमसीजी, पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, समाज कल्याण विभाग, परिवार पहचान पत्र आदि से संबधित 29 शिकायतों की सुनवाई की गई। एसडीएम रविंद्र कुमार ने सभी शिकायतों में संबंधित अधिकारियों को जल्दी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिकायत लेकर आए नागरिकों को कहा कि उनकी समस्या का अवश्य निराकरण किया जाएगा।
एसडीएम ने बताया कि जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह दस से बारह बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में आने वाली शिकायतों की मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा की जाती है और इनकी रिपोर्ट चंडीगढ़ भिजवाई जाती है। इसलिए कोई भी अधिकारी जन शिकायतों के मामले में ढीलाई ना बरतें।
उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र से संबधित शिकायतों का एक-दो दिन में ही निपटारा कर दिया जाएगा। शेष में कार्यवाही जारी रहेगी।
इस अवसर पर नगर योजनाकार विभाग से योजना अधिकारी पुनीत छोकर, तहसील कल्याण अधिकारी कमल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से एसडीओ अजमेर सिंह, पंचायत विभाग से सुनीता रानी, किड विभाग से खुशवंत सिंह, शिक्षा विभाग के अधीक्षक अनिल चौधरी, बिजली वितरण निगम से जेई बृजमोहन आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) हरियाणा