जोधपुर, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मध्य पूर्व पुलिस चौकी गंगाणा लूणी में शिक्षक लगाने की मांग को लेकर मंगलवार को छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने स्कूल के गेट पर ताला लगाकर धरना-प्रदर्शन किया।
उन्होंने बताया कि विद्यालय में करीब 1100 छात्र-छात्राएं अध्यनरत है। वर्तमान अधिशेष शिक्षकों के समायोजना में 14 शिक्षकों को यहां से हटाकर दूसरे विद्यालयों में लगा दिया गया है जिससे विद्यालय में शिक्षकों की कमी हो गई है। इसके खिलाफ आज आक्रोशित बच्चों ने सरकार व शिक्षा विभाग के विरूद्ध अन्याय करने का आरोप लगाकर नारेबाजी की। उन्होंने फस्र्ट ग्रेट के बीस शिक्षकों को स्कूल में लगाने की मांग की। बच्चों ने बताया कि वार्षिक परीक्षा आ रही है, बच्चें अपने पाठ्यक्रम किस प्रकार पूरा करेंगे।
(Udaipur Kiran) / सतीश