जोधपुर, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । सरहदी जिले जैसलमेर में आर्मी एरिया की तारबंदी को क्रॉस कर एक संदिग्ध व्यक्ति सोमवार रात करीब दस बजे अंदर घुस गया। आर्मी के जवानों ने संदिग्ध युवक को पकडक़र पूरी रात पूछताछ की। संदिग्ध के पास पहचान से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले। बैग में मोबाइल चार्जर और कुछ कपड़े मिले हैं, लेकिन कोई फोन नहीं मिला। आर्मी ने पूछताछ के बाद संदिग्ध को पोकरण पुलिस के हवाले कर दिया। अब इंटेलिजेंस एजेंसियां व्यक्ति से पूछताछ कर पता लगाएंगी कि क्या यह व्यक्ति जासूसी के इरादे से अंदर घुसा था?
जानकारी के अनुसार मिलिट्री स्टेशन के अंदर घुसने वाले व्यक्ति ने अपना नाम हसीद फरीदी उर्फ बबलू बताया है। संदिग्ध युवक का कहना है कि वह लखनऊ के अमीनाबाद का रहने वाला है, लेकिन बातचीत के दौरान वह मराठी, हिंदी और अंग्रेजी भाषा के शब्दों का उपयोग कर रहा था।
जब आर्मी जवानों ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास कोई आईडी भी नहीं मिली, जिससे उसकी पहचान हो सके। मिलिट्री एजेंसी की पूछताछ के दौरान संदिग्ध शख्स ने जिस स्थान पर ठहरने का दावा किया था, वहां वैरिफिकेशन में उसका कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। जांच में पता चला है कि इस नाम का कोई व्यक्ति वहां रुका ही नहीं था, जिससे आर्मी का शक और गहरा हो गया है। मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पूछताछ के बाद संदिग्ध शख्स को पुलिस के हवाले कर दिया है। यहां से संयुक्त जांच एजेंसियां उससे पूछताछ करेंगी, जिसमें कई बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि पहले भी इसी क्षेत्र से एक पाकिस्तानी जासूस पकड़ा जा चुका है।
(Udaipur Kiran) / सतीश