Bihar

बसमतिया पुलिस ने 126 लीटर नेपाली शराब और मोटरसाइकिल किया बरामद,तस्कर बाइक छोड़ नेपाल भागे

अररिया फोटो:बरामद शराब और बाइक के साथ बसमतिया पुलिस

अररिया, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

जिले की बसमतिया थाना पुलिस ने भारत नेपाल सीमा के पास वार्ड संख्या पांच से मंगलवार को गश्ती के दौरान 126 लीटर नेपाली शराब बरामद किया।बसमतिया थाना पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से शराब का बड़ा खेप भारतीय परिक्षेत्र में तस्करी लाया जाने वाला है।जिसको लेकर गश्ती गाड़ी को सीमा के इर्द गिर्द लगाया गया।इसी क्रम में नेपाल परिक्षेत्र से होंडा कंपनी की एक मोटरसाइकिल संख्या बीआर 50 एए/8877 पर सवार तस्कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया।पुलिस की गाड़ी को देख तस्कर अपनी बाइक और शराब के कार्टून को छोड़कर मौके से भाग गया।

तस्कर बाइक को छोड़कर नेपाल सीमा क्षेत्र में भाग निकला।जानकारी देते हुए बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि जब्त बाइक को लेकर छानबीन करने के साथ फरार हुए तस्कर की खोजबीन की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top