पलवल, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, खेल और कानून एवं विधायी राज्य मंत्री हरियाणा गौरव गौतम ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में गांव-गांव का विकास किया जा रहा है। वर्तमान सरकार प्रत्येक वर्ग के लोगों के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। सरकार गांव के प्रत्येक विकास और भव्यता के लिए संकल्पित है। इसी के चलते खादर क्षेत्र के गांवों में करोड़ों रुपए के शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। खेल मंत्री मंगलवार काे खादर क्षेत्र के गांव कुलैना, भोलडा और सोलडा में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों के शिलान्यास करने के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लोगों को सुविधाएं देने के उद्देश्य से हर क्षेत्र में विकास कार्य करवा रही है। जिला पलवल में भी विकास का पहिया अब और तेजी से घूमेगा। जिला में गांव की कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए रास्तों का सुंदरीकरण करवाया जाएगा। इसके अलावा जिले का खादर क्षेत्र भी आने वाले समय में अग्रिम भूमिका में होगा। इस दौरान उन्होंने युवाओं से आह्ववान किया कि वे नशे से दूर रहकर शिक्षा, खेल और स्किल के क्षेत्र में आगे बढकर अपने क्षेत्र, जिला व प्रदेश का नाम रोशन करें।
राज्य मंत्री गौरव गौतम ने मंगलवार को करोड़ों रुपए की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने जिला के गांव कुलैना में करीब 42 लाख रुपए की लागत से बनने वाली व्यायामशाला, 21 लाख रुपये की लागत से बनने वाले बारात घर और 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाली चौपाल के निर्माण कार्यों के शिलान्यास किए। इसके अलावा उन्होंने गांव भोलडा में करीब 18 लाख रुपए से बनने वाली फिरनी के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। वहीं उन्होंने गांव सोलडा में करीब 37 लाख रुपए की लागत से बनाई जाने वाली फिरनी, पशु अस्पताल की चार दिवारी, करीब 14 लाख रुपए की लागत से बनाए जाने वाले खेतों के रास्ते, करीब 33 लाख रुपए की लागत से सोलडा मोड से थंथरी गांव के पैंटून पुल तक जाने वाले रास्ते सहित अन्य करोड़ों रुपए के विकास कार्यों के विधिवत नारियल तोडकर शिलान्यास किए।
खेल मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि करोड़ों रुपए की लागत से खादर क्षेत्र में विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया है। आने वाले वर्षों में खादर क्षेत्र विकास की दृष्टि से ऊभर पर सामने आएगा। विकास के मद्देनजर इस क्षेत्र में धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विकास के मामले में खादर की तस्वीर बदली हुई नजर आएगी। प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने विकास तथा सनातन संस्कृति के कार्य में नियमित किर्तीमान स्थापित कर रही है।
उन्होंने सभी लोगों का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रमों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम सहित अन्य गणमान्य अतिथियों का फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, भाजपा जिला महामंत्री बीरपाल दीक्षित, हरेंद्रपाल राणा, विनोद भाटी, मुकेश पटेल, राममिलन सोनी, ललिता रानी, धर्मपाल, कुलैना की सरपंच संगीता, सोलडा के सरपंच राजेश भाटी, भोलडा की सरपंच आरती, बीडीपीओ नरेश कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग व ग्रामवासी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग