जींद, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । जींद के गांव किशनपुरा में मंगलवार काे बाइक बाइक सवार युवकों ने बर्फ तोडऩे वाले सुओं से अंधाधुध वार कर एक युवक की निर्मम हत्या कर दी। मृतक को बाइक ठीक करने के बहाने घर से बुलाया गया था। युवक की हत्या क्यों की गई, हत्यारे कौन थे। इसका सुराग नही लग पाया है। सदर थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सदर थाना प्रभारी डा. सुनील कुमार ने बताया कि अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। सदर थाना पुलिस के इलावा सीआईए की टीमें गुत्थी को सुलझाने मे लगी है। गांव किशनपुरा निवासी विनोद (24) अपने भाई के साथ शहर मे बाइक रिपेयरिंग का कार्य करता था। बीती देर शाम बाइक सवार दो युवक उसे घर से बाइक ठीक कराने के बहाने गांव बैक के सामने ले आए। जहां अन्य बाइक सवार अन्य युवक भी थे। युवकों ने अपने पास मौजूद बर्फ तोडऩे वाले सुए से विनोद पर अंधाधुध वार कर दिए। जिसमें विनोद गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात को अंजाम देकर आरोपित बाइकों से फरार हो गए। गंभीर हालात में विनोद को नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई संदीप की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा