Chhattisgarh

कोरबा: हॉस्टल में 11वीं की छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, नवजात की हालत गंभीर

हॉस्टल में 11वीं की छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, नवजात की हालत गंभीर; छात्रा ने बच्चा जन्म देने से किया इंकार

कोरबा, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 11वीं की छात्रा ने बीती रात हॉस्टल में एक बच्ची को जन्म दिया है। इसकी जानकारी हॉस्टल अधीक्षिका रात्रि ने उच्च अधिकारियों को दी, जिसके बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।वहीं छात्रा उसे अपना बच्चा होने से इनकार कर रही है। नवजात की हालत गंभीर है।डॉक्टरों की निगरानी में जिला मेडिकल कॉलेज में बच्चे का इलाज जारी है।पूरा मामला कस्तूरबा बालिका हॉस्टल का है।

हॉस्टल अधीक्षिका रात्रि ने छात्रा के कमरे में जाकर पूछताछ की। इस संबंध में छात्रा ने अपनी संतान होने से इनकार कर दिया।हॉस्टल की ओर से पौड़ी उपरोड़ा से लगभग 40 किलोमीटर दूर निवासरत छात्रा के माता-पिता को बुलाकर उनसे पूछताछ की गई।छात्रा की मां ने बताया कि उसे भी उनकी बेटी ने गर्भवती होने की सूचना कभी नहीं दी। मामले की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी हॉस्टल पहुंचकर मामले की जानकारी ले रहे हैं ।

नवजात बच्चे को जिला मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश वर्मा ने बताया कि बच्चे की हालत अभी ठीक नहीं है। चोट के निशान पाए गए हैं। समय से पहले बच्चे को जन्म दिया गया है। फिलहाल नवजात बच्चे का उपचार जारी है।घटना की जानकारी पुलिस को भी दे दी गई है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top