CRIME

बीआरपी कुबेर पाण्डेय हत्याकांड मे शामिल शार्प शूटर व लाइनर समेत चार गिरफ्तार 

गिरफ्तार चारो अपराधी व पुलिस टीम

पूर्वी चंपारण,07 जनवरी (Udaipur Kiran) ।जिले के पहाड़पुर में पदस्थापित बीआरपी कुबेर पांडेय हत्याकांड में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर गठित एसआईटी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसआईटी का नेतृत्व कर रहे डीएसपी रंजन कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियो ने हत्याकांड में शामिल शार्प शूटर बाबर आजम को धर दबोचा है। इसके साथ ही पुलिस ने हत्याकांड में शामिल लाइनर और बाइक उपलब्ध कराने वाले को भी गिरफ्तार किया है।

कुख्यात शार्प शूटर बाबर आजम की गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से देसी कट्टा, कारतूस और मादक पदार्थ भी बरामद हुआ है। बीते 31 दिसम्बर की शाम गोविंदगंज थाना क्षेत्र के रढिया गांव के समीप अरेराज-बेतिया मुख्यमार्ग पर कुबेर पाण्डेय उर्फ अभिनन्दन पाण्डेय की बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

हत्या के बाद पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में एस‌आईटी का गठन किया था। जांच के बाद एस‌आईटी ने कुबेर पाण्डेय के सगे भाई लोकेश पाण्डेय को मुख्य षड्यंत्रकर्ता के रूप में गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में लोकेश पाण्डेय ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की थी। मामले में पुलिस ने यह खुलासा किया था कि लोकेश पाण्डेय अपनी भाई की संपत्ति हड़पना चाहता था। इसके लिए उसने एक पेशेवर शूटर पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सरेया चैन पट्टी निवासी आलम मियां के पुत्र बाबर आजम उर्फ अजहरुद्दीन को एक लाख रुपये की सुपारी देकर कुबेर पाण्डेय की हत्या करवाई थी।

बाबर आजम के निशानदेही पर हत्याकांड में शामिल लाइनर पहाड़पुर थाना क्षेत्र के लखनीपुर निवासी अरविंद पाण्डेय के पुत्र उज्जवल पाण्डेय को गिरफ्तार किया है। वही इस हत्याकांड में बाइक उपलब्ध कराने वाले दो बदमाश पहाड़पुर थाना क्षेत्र के एकडेरवा निवासी मुस्लिम अंसारी के पुत्र मनीर आलम और पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सरेया मिश्राईन टोला निवासी जितेंद्र प्रसाद के पुत्र अभिमन्यु कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इसकी जानकारी देते डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि हत्याकांड की सुपारी गैंग के मुखिया ने लिया था। इसके बाद सभी ने मिलकर एक होटल में कुबेर पाण्डेय की हत्या करने की प्लानिंग की थी।गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस की टीम ने 700 ग्राम चरस, एक देसी कट्टा, 315 बोर की दो गोली, बिना नंबर की एक अपाचे बाइक, एक स्प्लेंडर प्लस बाइक, तीन मोबाइल सहित घटना में प्रयुक्त अन्य सामान भी बरामद किया गया है। विशेष जांच टीम में डीएसपी के अलावे अंचल निरीक्षक पूर्ण काम सामर्थ, पहाड़पुर थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, गोविंदगंज थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा, पहाड़पुर थाना के एएसआई राजीव कुमार, हरसिद्धि थाना के पुअनि रविरंजन कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top