Bihar

सुशील मोदी के जयंती पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने लगाया फ्री हेल्थ कैम्प 

Bettiah: सुशील मोदी के जयंती पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने लगाया निःशुल्क

बेतिया, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । राज्य के पुनर्निर्माण के नायक पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यसभा सांसद श्रद्धेय सुशील मोदी के जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ बेतिया के द्वारा सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत स्थानीय बेतिया के बरवत सेना स्थित शांति हरि सुधन्य चंद वृद्धा सेवा आश्रम के प्रांगण में निशुल्क मेगा चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ ने कहा कि बिहार के पुनर्निर्माण के नायक एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के जयंती पर इस प्रकार का चिकित्सा शिविर लगाकर वृद्ध जनों का सेवा करना सबसे बड़ा परोपकार का काम है। सुशील मोदी जी के लिए यही सच्ची श्रद्धांजलि है।

इस वृद्धाश्रम में रह रहे सभी 48 वृद्धजनों का ब्लड प्रेशर, हृदय की गति, छाती एवं पेट की जांच, हड्डी एवं जोड़ संबंधित बीमारी की जांच समेत अन्य सभी बीमारी की सघन जांचोपरान्त निशुल्क दवा वितरण भी किया गया। इस अवसर पर जिला संयोजक हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ उमेश कुमार, जिला सहसंयोजक फिजियोथेरेपिस्ट डॉ साकेत झा, सर्जन डॉ कुमार शुभम, फिजिशियन डॉ रवि पांडे, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अनामिका , कार्य समिति सदस्य राजन पूषन अजय कुमार विकास ठाकुर समेत कई चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top