Assam

शिवसागर से शुरू हुए गुणोत्सव में 1,241 शिक्षण संस्थानों के 70,717 छात्रों ने लिया हिस्सा

गुणोत्सव का लोगो

शिवसागर (असम), 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । शिवसागर सहित राज्य के 10 अन्य जिलों में सोमवार से इस वर्ष का गुणोत्सव शुरू हुआ है। इस कड़ी में आज का कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह होने वाली प्रार्थना सभाओं के माध्यम से गुणोत्सव शुरू किया गया। शिवसागर के स्कूलों के निरीक्षक देबज्योति बरुवा आज शिवसागर शहर में लक्ष्मीनाथ बेजबरुवा शिशु भवन स्कूल में मौजूद थे और पिछले वर्षों की तरह, जिले को इस बार भी अच्छे परिणाम मिलने की उम्मीद जताई।

इस साल, गुणोत्सव में शिवसागर जिले के 1,241 शैक्षणिक संस्थानों के 70,717 छात्र शामिल हैं। गुणोत्सव के लिए जिले में 482 बाह्य मूल्यांकनकर्ताओं, 123 समन्वयकों और 1241 नोडल शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पहले चरण का मूल्यांकन कल से चार दिनों के लिए होगा और यह नौ जनवरी तक चलेगा।

गौरतलब है कि शिवसागर जिले ने वर्ष 2022 से ए ग्रेड प्राप्त करके जिले का गौरव बढ़ाया है। इससे पहले, जिले को 2017 और 2018 में ए ग्रेड भी मिले थे। वर्ष 2017 में जिले से ‘ए’ ग्रेड प्राप्त करने वाले शिक्षण संस्थानों की संख्या 396 थी। इसके विपरीत, 2024 में, जिले से ए ग्रेड प्राप्त करने वाले शिक्षण संस्थानों की संख्या बढ़कर 899 हो गई।

गुणोत्सव के जरिए राज्य सरकार विद्यालयों में बच्चों के शिक्षण एवं स्कूल के संसाधनों का आकलन किया जाता है। परिणाम मिलने के बाद राज्य सरकार आश्यक संसाधनों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था करती है, ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top