CRIME

लुटेराें  ने शराब की दुकान से लूटी शराब और नकदी 

शराब ठेके की जांच करती पुलिस
जिला मुख्यालय पर जानकारी देते एसपी ग्रामीण चिराग जैन

आज़मगढ़, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । रौनापार थाना क्षेत्र के केवटिया गांव मेंं ​​स्थित देशी शराब की दुकान में मंगलवार की तड़के बाइक सवार तीन से चार लुटेराें ने लूट की घटना को अंजाम दिया। यहां से लुटेरे शराब और नकदी लूट ले गये। विरोध पर सेल्समैन काे मारपीट के घायल कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।

रौनापार थाना क्षेत्र के केवटिया गांव मेंं ​​स्थित देशी शराब की दुकान है। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे सूचना मिली कि कुछ बदमाश शराब की दुकान पर आए और तीन पेटी शराब व गुल्लक में रखे 45 हजार रुपये लूट लिए। वहां मौजूद सेल्समैन ने उनका विरोध किया तो उसे भी मारपीटा। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। लूट की सूचना मिलते ही रौनापार थाना प्रभारी व सीओ सगड़ी भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए।

पुलिस अधीक्षक देहात चिराग जैन ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमराें को खंगाले जा रहे हैं। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं, जल्द ही लुटेराें काे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / राजीव चौहान

Most Popular

To Top