West Bengal

शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम के शहीदों को किया याद

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी

पूर्व मेदिनीपुर, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को नंदीग्राम में भूमि आंदोलन के ‘शहीदों’ को श्रद्धांजलि दी।

शुभेंदु अधिकारी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा कि सात जनवरी नंदीग्राम आंदोलन के एक और खूनी चरण का प्रतीक है; वर्ष 2007 में, भरत मंडल, विश्वजीत मैती और शेख सलीम ने कृषि भूमि और आजीविका की रक्षा के लिए अपनी जान दे दी। आज मैं उनके बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद मीनार पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा हूं। मेरे साथ शहीदों के रिश्तेदार और परिवार के सदस्य, भूमि आंदोलन के अन्य प्रतिभागियों ने भव्य समारोह में गैर-राजनीतिक जन आंदोलन के नायकों का विधिवत सम्मान किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top