शोणितपुर (असम), 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । मिसामारी स्थित वायु सेना के जवान द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला आज सामने आया है। मृतक युवक वायुसेना में एकाउंटेंट के रूप में काम कर रहा था। युवक ने मिसामारी बंदरहागी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के सामने आत्महत्या कर लिया।
मृत युवक की पहचान रूपक दास के रूप में हुई है। बताया गया है कि गरुबंधा इलाके का निवासी युवक एयरफोर्स में कुछ वित्तिय अनियमितता की थी। जांच से परेशान होने के बाद उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran)