लखनऊ, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । विकासनगर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया है। मंगलवार को मृतक के परिवार की ओर से अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।
मड़ियाव थाना के सेक्टर क्यू निवासी रजत तिवारी ने बताया कि उनका भाई राहुल तिवारी (30) सोमवार की रात को मुंशी पुलिया की तरफ से इंजीनियरिंग कालेज की ओर जा रहे थे। फ्लाईओवर के ऊपर बोलेरो वाहन ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए भाउराव देवरस हॉस्पिटल लाया गया जहां पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर भाग निकला है। थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / दीपक