Assam

ग्वालपाड़ा जिले के कृष्णाई से भारी मात्रा में तस्करी की शराब के साथ तीन गिरफ्तार

ग्वालपारा (असम), 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । ग्वालपारा जिले के कृष्णाई में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। ग्वालपारा जिले के पुलिस उपाधीक्षक आर्यन नाथ और कृष्णाई पुलिस के साथ मिलकर बीती रात में एक गुप्त सूचना पर छापेमारी के दौरान कृष्णाई से भारी मात्रा में तस्करी की अंग्रेजी शराब जब्त करने में कामयाबी मिली।

पुलिस ने छापा मारकर टाटा अल्ट्रा मिनी ट्रक (एएस-01क्यूसी-8764) में शराब के 100 कार्टून के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों की पहचान मोरनाई पुलिस स्टेशन के तहत मझगांव के सिराज अली, साहिबुल हक और ग्वालपारा शहर के चंदारिया पत्थार निवासी निर्मल दास के रूप में की गई है। शराब के सौ कार्टूनों का बाजार मूल्य लगभग 10 लाख रुपये आंका गया है।

जिला पुलिस उपाधीक्षक आर्यनाथ ने आज बताया है कि पिछले कुछ दिनों से गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्ति अक्सर विभिन्न स्थानों पर बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब हाईजैक तथा चोरी कर उसे बेचने के लिए शराब बेचने के लिए दुकानों, ढाबों से संपर्क कर रहे थे। बाद में गुप्त सूचना के बाद जिले के पुलिस उपाधीक्षक आर्यनाथ के नेतृत्व में कृष्णाई पुलिस ने छापा मारकर राष्ट्रीय राजमार्ग-17 पर टाटा अल्ट्रा मिनी ट्रक (एएस-01क्यूसी-8764) को जब्त किया। ट्रक में शराब के 100 कार्टून और तीन अन्य पकड़े गए।

यह पता नहीं चल पाया है कि बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब कहां से हाईजैक कर चोरी कर लाई गयी थी। वारदात को अंजाम देने में कौन-कौन शामिल हैं यह पता नहीं चल पाया है। आगे की जानकारी के लिए पुलिस फिलहाल कृष्णाई थाने में तीनों से पूछताछ कर रही है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top