Chhattisgarh

बीजापुर की घटना बेहद दुर्भाग्यजनक, नक्सलियों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी : उप मुख्यमंत्री साव

उप मुख्यमंत्री  अरुण साव

-नक्सल आईईडी ब्लास्ट में बलिदान वीर जवानाें को विनम्र श्रद्धांजलि : डिप्टी सीएम अरुण साव

रायपुर 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बस्तर के बीजापुर में नक्सलियों ने कायराना हमले की निन्दा करते हुए आज मंगलवार काे बयान जारी कर कहा है, इसका खामियाजा उन्हें भुगतना होगा। बस्तर के जवानों का यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगी। वीर बलिदानियाें को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं। हमारा संकल्प बस्तर से नक्सलवाद को खत्म करने का है।

श्री साव ने कहा कि, केंद्र सरकार देश को आतंकवाद, अलगाववाद और नक्सलवाद से मुक्त कराने के लिए काम कर रही है। आज ये अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है। इसलिए समय-समय पर बौखलाहट में इस तरह की कायराना हरकत करते हैं। लेकिन वो दिन दूर नहीं जब देश से आतंकवाद और नक्सलवाद पूरी तरह से समाप्त होगा।

श्री साव ने कहा कि, प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी तो उन्होंने नक्सलवाद को बढ़ावा दिया, नक्सलवाद को पाला पोसा है। जब हमारे जवान नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहे है तो कांग्रेस नेताओं के पेट में दर्द क्यों हो रहा है। छत्तीसगढ़ की जनता जानना चाहती है क्या संबंध है इनके। उन्होंने पूछा कि, क्या बस्तर से नक्सलवाद खत्म नहीं होना चाहिए? क्या बस्तर को नक्सलियों के हवाले करेंगे? क्या हिंसा की आग में झोंक कर रखेंगे? हमारे सुरक्षाबल के जवान, और सरकार रणनीति से काम कर रहे हैं। कल की घटना दुर्भाग्यजनक है। नक्सलियों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top