HEADLINES

बचाव अभियान जारीः बोरवेल में गिरी बच्ची 60 फीट दूर थी, फिसल कर वापस गिरी, अब केवल 100 फीट दूर

The girl who fell into the borewell was 60 feet away, but after escaping from the rescue equipment, she fell back into the borewell, now only 100 feet away.
The girl who fell into the borewell was 60 feet away, but after escaping from the rescue equipment, she fell back into the borewell, now only 100 feet away.

भुज/अहमदाबाद, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) | भुज से 25 किलोमीटर पूर्व में अंदरूनी कांडेराई गांव में सोमवार को एक लड़की बोरवेल में गिर गई। बच्ची 540 फीट गहरे बोरवेल में गिरी, जिससे पूरे कच्छ में हड़कंप मच गया | खेत में मजदूरी करते परिवार की बच्ची बोरवेल में गिर गई। बचाव दल लगातार 27 घंटे से अधिक समय से बच्ची को बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है | बच्ची अभी भी बोरवेल में फंसी हुई है |

जिला मुख्यालय भुज से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कंढेराई गांव में एक बच्ची बोरवेल में गिर गई। बोरवेल में गिरी बच्ची को गांव वाले सुबह से बाहर निकालने के प्रयास में जुटे थे। घटना के बाद कच्छ जिला कलेक्टर, पुलिस प्रमुख, भुज प्रशासन टीम के साथ अग्निशमन विभाग और 108 एम्बुलेंस टीम बचाव अभियान में शामिल हो गई है। गांधीनगर से एनडीआरएफ की टीम बचाव अभियान में शामिल हो गई है |

हालांकि, चिंता की बात यह है कि सोमवार सुबह के बाद से बच्ची की आवाज आनी बंद हो गई है। देर रात बच्ची को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए सिर्फ 60 फीट की दूरी बची थी, लेकिन बच्ची फिर बचाव उपकरणों से फिसलकर बोरवेल में गिर गई | हालांकि, अब बच्ची महज 100 फीट की दूरी पर है | उसके जल्द बार निकाले जाने की संभावना है।

भुज प्रांतीय अधिकारी अनिल जादव ने बताया कि अभी बच्ची को बोरवेल में 100 मीटर की दूरी तक ले जाया गया है, उसे बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है | जल्द उसके बाहर निकाले जाने की संभावना है। एनडीआरएफ, बीएसएफ, सेना, आपदा, अग्निशमन विभाग और स्थानीय प्रशासन द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है | देर रात बच्ची को बोरवेल से बाहर निकाला जा रहा था, इसी दौरान केवल 60 फीट रह जाने पर बचाव उपकरण फंस जाने से बच्ची वापस बोरवेल में गिर गई।

(Udaipur Kiran) / हर्ष शाह

Most Popular

To Top