कार्बी आंगलोंग, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । कार्बी आंगलोंग जिले की डिलाई पुलिस ने सोमवार की रात एक नाइट बस में तलाशी अभियान चलाकर नौ करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की। डिमापुर से मंजा जा रही एमएन-07 एच-0011 नंबर की बस में तलाशी के दौरान गुप्त चेंबर में छिपाकर लाए गए 100 साबुनदानी के डिब्बों में 1.220 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई।
पुलिस ने बस चालक अमीर खान (34) और सहायक सिंगमयुम सजात (25) को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपित मणिपुर के निवासी हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब्त की गई हेरोइन की बाजार कीमत लगभग नौ करोड़ रुपये आंकी गई है। मामले की जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश