West Bengal

कुलतली में बाघ का आतंक

बाघ

दक्षिण 24 परगना, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) ।दक्षिण 24 परगना जिले के कुलतली के भुवनेश्वरी ग्राम पंचायत के श्रीकांत पल्ली इलाके में अभी भी बाघ का खतरा बना हुआ है। सोमवार सुबह गांव के लोगों को मैंग्रोव झाड़ियों के पास बाघ के पैरों के निशान मिले। वन विभाग को सूचना देने के बाद वन विभाग मौके पर आया और मैंग्रोव जंगल को घेर लिया। जंगल घेरते समय उन्होंने बाघ की दहाड़ भी सुनी। यहां तक कि उनमें से कुछ लोग बाघ देखने का भी दावा करते हैं। रात के समय क्षेत्र में रात्रिकालीन निगरानी की व्यवस्था की गई है। जंगल के तीन किनारों को जाल से घेरा गया है, लेकिन नदी के किनारे को खुला छोड़ दिया गया है ताकि बाघ जंगल में लौट सके। रात भर गांव की ओर मशालें जलती रहती हैं और पटाखे भी फोड़े गए।

हालांकि वनकर्मियों का दावा है कि बाघ वापस जंगल में नहीं लौटा है। वन अधिकारियों ने मंगलवार सुबह नायलॉन जाल की जांच के दौरान पाया कि बाघ पास की झाड़ी में घुस गया है। इस घटना से इलाके के आम लोगों में भय बढ़ गया है। वन अधिकारी उस झाड़ी की घेराबंदी करने की तैयारी शुरू कर रहे हैं जहां बाघ है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top