गाजियाबाद, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) ।
थाना मसूरी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो गोकशों को गिरफ्तार किया है । मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से चलाई गोली से दोनों घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि इन्होंने नाहल गांव से एक गाय चुराई थी और जंगल में ले जाकर उसको काट दिया था। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। इनके कब्जे से एक तमंचा एक छुरा व गाय के अवशेष बरामद हुए हैं।
एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि चार जनवरी को थाना मसूरी पर बॉबी निवासी ग्राम नाहल मसूरी ने गाय चोरी हो जाने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। चोरी की गई गाय के अवशेष ढबारसी के जंगल में ईख के खेत में मिले थे। बरामद अवशेष के आधार पर मुकदमा संबंधित धाराओं में तरमीम किया गया। तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश कर थी। सोमवार की रात मे पुलिस ने फैजान निवासी ग्राम नाहल व इस्तकार निवासी ग्राम ढवारसी को को गिरफ्तार किया । सोमवार की रात में पुलिस फैजान व इस्तकार को साथ लेकर काटे गए गोवंश को काटने संबंधी औजार व अवशेष की बरामदगी के लिए लेकर ढबारसी के जंगल में आए।जहां पर आरोपितों ने पहले से छुपाए हुए असलाह से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में दोनों आरोपितों के पैर में गोली लगी। दोनों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। उपचार हेतु अस्पताल दाखिल किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली