CRIME

सलूंबर में युवक का फिल्मी स्टाइल में अपहरण

सलूंबर में युवक का फिल्मी स्टाइल में अपहरण

उदयपुर, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । सलूंबर जिले में फिल्मी अंदाज में युवक के अपहरण का मामला सामने आया है। अपहरणकर्ताओं ने युवक की रिहाई के लिए 24 लाख रुपए की फिरौती की मांग की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को छुड़ा लिया है। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

सलूंबर थाना क्षेत्र की निवासी सजना देवी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनके पति मनोहर गर्ग का अपहरण कर लिया गया है। मनोहर गर्ग एस.के. फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं और रोजाना की तरह शनिवार 4 जनवरी की सुबह 11 बजे अपने गांव देवगांव से ऑफिस के लिए निकले थे। दोपहर करीब 4 बजे सजना देवी के पास अज्ञात व्यक्तियों का कॉल आया, जिसमें बताया गया कि उनके पति का अपहरण कर लिया गया है। अपहरणकर्ताओं ने 24 लाख रुपए की फिरौती मांगी और पैसे का इंतजाम कर एक नंबर पर कॉल करने को कहा।

सजना देवी ने अपहरणकर्ताओं से पति से बात करवाने की गुहार लगाई और कहा कि उनके पास इतनी बड़ी रकम नहीं है। इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने रात 12 बजे रजवाड़ी होटल, देवगांव पर मुलाकात के लिए बुलाया। जब परिजन वहां पहुंचे तो अपहरणकर्ता लाला पटेल, निवासी अमलोदा, अपने साथियों के साथ कार में आए और 24 लाख की मांग दोहराई। बात नहीं बनने पर वे मौके से चले गए। इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने युवक के बेटे जिग्रेश गर्ग को कॉल कर 1 बजे तक पैसे का इंतजाम करने का अल्टीमेटम दिया।

अपहरण की रिपोर्ट दर्ज होते ही सलूंबर पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के ठिकाने का पता लगाते हुए युवक को उनके कब्जे से छुड़ा लिया। इधर, मीडिया से बातचीत में पीड़ित मनोहर गर्ग ने बताया कि लाला पटेल और उसके साथियों ने उन्हें पैसे के लेनदेन को लेकर अपहरण किया था। उन्हें उदयपुर ले जाया गया और फ्लैट में बंद रखा गया। पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद फिर सलूंबर छोड़ दिया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्य आरोपी लाला पटेल पहले भी साइबर ठगी के मामलों में संलिप्त रहा है। झल्लारा थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज है। बताया गया है कि लाला पटेल ने लोकेंटो एप के माध्यम से कई लोगों को ठगा है। इस एप पर लड़कियों की फोटो डालकर फर्जी विज्ञापन दिए जाते थे। ग्राहक इन विज्ञापनों के झांसे में आकर सौदेबाजी करते थे और ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर देते थे। पैसे मिलते ही आरोपी गायब हो जाते थे और ग्राहक शर्म के मारे शिकायत दर्ज नहीं कराते थे। लाला पटेल की आर्थिक स्थिति पहले कमजोर थी, लेकिन पिछले पांच वर्षों में उसने साइबर ठगी के जरिये करोड़ों की संपत्ति बना ली। गांव में अब वह करोड़पतियों की गिनती में आता है।

सलूंबर थानाधिकारी मनीष खोईवाल ने बताया, पत्नी की रिपोर्ट पर लाला पटेल और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस हिरासत में आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top