कानपुर, 06 जनवरी (Udaipur Kiran) । गुजरात के पोरबंदर में रविवार हुए हादसे में एएलएच दुर्घटनाग्रस्त होने से कानपुर श्याम नगर निवासी जांबाज डिप्टी कमांडेंट सुधीर कुमार यादव की दुर्घटना में मौत हो गयी थी। रविवार को सपा नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद उनके निवास पहुंचकर उनके परिवार को सांत्वना दी। इसके बाद शाम को सपा मुख्यालय में दिवंगत आत्मा शांति के लिए शोक सभा का भी आयोजन किया गया।
शोक सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि डिप्टी कमांडेंट सुधीर कुमार यादव की हेलीकॉप्टर दुर्घटना से पोरबंदर में मृत्यु हो गई है। सपा की कार्य समिति विधानसभा अध्यक्षों पीडीए मिशन तथा प्रमुख कार्यकर्ताओं व महिला सभा दुख की घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना करती है कि उनके परिवार को धैर्य एवं साहस प्रदान करें। सपा उनके परिवार के साथ है सबने खड़े होकर प्रार्थना की। साथ ही उन्होंने कहा कि गुजरात के पोरबंदर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चार महीने पहले भी इस तरह का हादसा हाे चुका है जो बेहद चिंतनीय है जिसे गंभीरता के साथ खामियों का निरीक्षण समय-समय पर किया जाना तर्कसंगत होगा।
शोक सभा मे महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद, प्रदेश सचिव केके शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू, महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर, नंदलाल जयसवाल, अर्पित त्रिवेदी, अरमान खान, सौरभ सिंह, हाजी अयूब आलम, रजत मिश्रा, शबाब अबरार, आनंद शुक्ला, महेन्द्र सिह, संतोष पांडेय, राजेंद्र जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap