Madhya Pradesh

मंदसौरः गुरुदेव राजेंद्रसूरीश्वर जी का धूमधाम से मनाया जन्मोत्सव

गुरुदेव राजेंद्रसूरीश्वर जी का धूमधाम से मनाया जन्मोत्सव

मंदसौर, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । दलोदा में जैन समाज द्वारा सोमवार को गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेंद्रसूरीश्वर जी का 198वा जन्म एवं 118वा स्वगार्रोहण दिवस समारोह (गुरुसप्तमी महापर्व) धूमधाम से राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद के तत्वावधान में मनाया गया। सुबह 8 बजे अखिल भारतीय महिला परिषद द्वारा गुरुदेव की पूजा पढ़ाई गयी। सुबह 9:00 बजे जैन मंदिर से चल समारोह प्रारंभ हुआ। जुलूस में गुरुदेव राजेंद्रसूरीश्वर जी की तस्वीर बग्गी में विराजमान थी, बग्गी के आगे महिलाएं व पुरुष धार्मिक भजनों व स्तवनो पर नृत्य करते हुवे चल रहे थे।

जुलूस के नगर भ्रमण के दौरान नगर में विभिन्न स्थानों पर जैन समाजननो द्वारा गहुली बनाकर स्वागत किया गया। जो बस स्टैंड, महावीर मार्ग, प्रगति चौराहा, राजेंद्रसुरिश्वर मार्ग स्टेशन रोड होता हुआ पुन: मंदिर पहुंचा जहां पर आरती की बोलीया लगाई गई। भगवान की आरती महेंद्र जैन शिमला परिवार धुँधड़का , मंगल दीपक आरती राजेश डांगी, गौतम स्वामी की आरती सुरेन्द चोरड़िया, गुरुदेव राजेंद्र सूरीश्वर जी की आरती राजेश डांगी, जयंतसेन सूरीश्वर जी की आरती डॉ सोहनलाल सुराणा , नाकोड़ा भैरव की आरती का लाभ राजेश डांगी ने लिया। आरती पश्चात सामूहिक रूप से सकल जैन समाज के स्वामी वात्सल्य का आयोजन भी किया गया। चल समारोह में विधायक विपिन जैन, जनपद सदस्य श्याम गुगर सहित सकल जैन समाज के पदाधिकारी व समाजजन मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top