गाजियाबाद, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) ।
कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर 4 स्थित नंदिनी मेट्रो स्वीट समिति की नवी मंजिल से गिरकर एक कारोबारी की मौत हो गई। मृतक कारोबारी रेस्टोरेंट संचालित करता था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है।
एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। एसीपी ने बताया कि 50 वर्षीय अजय गुप्ता सोसाइटी में अपने परिवार के साथ फ्लैट में रहते थे। सोमवार की शाम को नवीं मंजिल से गिरकर उनकी मौत हो गई। घटना के समय उनका बेटा ओम गुप्ता भी मौजूद था। अजय गुप्ता अचानक फ्लैट के बालकनी से नीचे गिर गए। आवाज सुनकर गार्ड ने शोर मचाया और उन्हें अस्पताल भेजा। साथ ही पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पिछले 15 साल से कारोबारी डिप्रेशन में थे और उनका इलाज भी चल रहा है। हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर मामला आत्महत्या का लग रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली