CRIME

धमतरी जिले में बड़े भाई का गला दबाकर छोटे भाई ने की हत्या

करेलीबड़ी चौकी में गिरफ्तार आरोपित अनुराग विश्वकर्मा व पुलिस अधिकारी-कर्मचारी।

धमतरी, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) ।शादी की बात से नाराज होकर घर से निकले बड़े भाई को मनाने पहुंचे छोटे भाई पर लड़की अच्छी नहीं है कहने की बात पर शराब के नशे में धुत बड़े भाई ने गला दबाकर मारने की कोशिश की।इससे आक्रोशित छोटे भाई ने बड़े भाई पर पहले हाथ पर पहने चूड़ा से हमला किया। जिससे वह जमीन पर गिर गया। फिर कपड़ा से गला दबाकर उनकी हत्या कर दी और आरोपित वहां से भाग निकले। पुलिस ने इस मामले में आरोपित छोटे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

करेलीबड़ी चौकी से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी यशपाल विश्वकर्मा 45 वर्ष ग्राम खिसोरा निवासी ने चौकी करेलीबडी में 28 दिसंबर 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पुत्र सनत विश्वकर्मा को 27 दिसंबर व 28 दिसंबर की सुबह सात बजे ग्राम खिसोरा बजरंग पाठ मैदान बबूल पेड़ के नीचे कोई अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से गला दबाकर चोट पहुंचाकर उनकी हत्या कर दी है। रिपोर्ट के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई थी। इस दौरान छह जनवरी 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि मामले में संलिप्त आरोपित मठ मैदान के पास घूम रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपित अनुराग विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया तो आरोपित ने बताया कि 27 दिसंबर को घर में शादी की बात को लेकर उनका बड़ा भाई वाद-विवाद कर घर से निकल गया था। जिसको मनाने के लिए वह गया था कि चलो भाई वो लड़की अच्छी नही है, उस लड़की से शादी नही करेंगे और अच्छी लड़की देखेंगे। इतना कहते ही मृतक अपने भाई को तुम उसको अच्छी नही है, बोलते हो कहकर मृतक आक्रोश में आकर आरोपित का गला दबा दिया था। उस समय मृतक शराब के नशे में था।

गला दबाने पर आरोपित ने अपने हाथ में पहने चुड़ा से मृतक के चेहरे पर दो से तीन बार वार किया।जिससे मृतक जमीन पर गिर गया। फिर आरोपित अनुराग विश्वकर्मा ने मृतक के बैग में रखे मटमैला रंग के शर्ट को निकालकर मृतक के गले में कसकर दोनों तरफ से खींच दिया जिससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपित मृतक को छोड़कर घर वापस चला गया। पुलिस के समक्ष आरोपित ने मृतक सनद विश्वकर्मा की मृत्यु करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपित अनुराग विश्वकर्मा के पास से एक नग लोहे का चुड़ा जब्त किया। पुलिस ने आरोपित अनुराग विश्वकर्मा 19 वर्ष ग्राम खिसोरा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top