जम्मू 06 जनवरी (Udaipur Kiran) । ड्रैगन की गुस्ताखियां दिन ब दिन बढ़ती जा रही है जिसपर लगाम लगाने के लिए मात्र आपत्तिया व विरोध नाकाफी है। मोदी सरकार को पूरी निडरता के साथ चीनी के साथ संबंधों व आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना होगा। यह कहना है शिवसेना जम्मू.कश्मीर ईकाई प्रमुख मनीश साहनी का ।
पार्टी प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी के नेतृत्व में चीन के साथ आयात को प्रतिबंधित करो चीनी सामान का बहिष्कार करों प्लेकार्ड पकड़ चीन के खिलाफ सांकेतिक प्रदर्शन किया गया। प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा कि जून 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों में खूनी झड़प जिसमें 20 भारतीय जवानों ने बलिदान दिया था को कैसे भुलाया जा सकता है। एकबार फिर करीब साढ़े चार साल के बाद चीन ने विश्वासघात वाला दांव चल दिया है।
चीन ने अपने होतान प्रांत में दो नए जिलों काउंटीज की घोषणा की है और इन जिलों के भौगोलिक क्षेत्रफल में भारतीय केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के भी कुछ हिस्सों को शामिल कर लिया है। इतना ही नहीं चीन सीमा में ब्रह्मापुत्र नदी पर विश्व का सबसे बड़े बांध बनाने की घोषणा भी भारत के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। वहीं 2017, 2021, 2023 में भी चीन ने अरूणांचल प्रदेश के कुछ हिस्सों को अपना क्षेत्र बताया था ।
हालांकि भारत सरकार ने उक्त विषयों पर कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई है। मगर केन्द्र की मोदी सरकार चीन की इन गुस्ताखियों के प्रति नरम रुख अपना मात्र नाराजगी व विरोध प्रकट कर खानापूर्ति पूरी कर रही है। प्रधानमंत्री समेत भाजपा के तमाम नेता चीन के प्रति मौन धारण किए हुए हैं। वहीं चीन से आयात के आंकड़ों में भी लगातार बढ़ौतरी दर्ज की जा रही है आज चीन भारत का शीर्ष आयात स्रोत बन हुआं है।
साहनी ने केंद्र की मोदी सरकार से चीन को सबक सिखाने के लिए आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इसके साथ ही जनता से चीनी सामान के पूर्ण बहिष्कार की अपील की है।
(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी