Uttar Pradesh

वंदे भारत ट्रेन के शीशे पर पत्थर मारने किशोर पुलिस हिरासत में

बिजनौर, 06 जनवरी (Udaipur Kiran) । नजीबाबाद से फजलपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन के शीशे पर 28 दिसंबर 2024 को पत्थर फेंकने के मामले में पुलिस ने एक किशोर को हिरासत में लिया है।

एएसआई पवन कुमार ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन नजीबाबाद से 28 दिसंबर को देहरादून के लिए रवाना होने के बाद नजीबाबाद से फजलपुर के बीच ट्रेन पर शरारती तत्व ने पत्थर मारा। पत्थर लगने से ट्रेन के सी-1 कोच के 23-24 सीट का शीशा चटक गया। वंदे भारत ट्रेन को लखनऊ से लेकर आ रहे टीटी प्रेमशंकर सरोज ने वंदे भारत की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सहित नजीबाबाद आरपीएफ को घटना की सूचना दी थी।

वंदे भारत ट्रेन के शीशे पर पत्थर मारने वाले को आरपीएफ ने हिरासत में ले लिया है। कंट्रोल रूम की सूचना और वंदे भारत ट्रेन की फुटेज के आधार पर शरारती किशोर की पहचान की गई। पकड़े जाने पर किशोर बोला, अंकल माफ कर दो गलती हो गई।

एएसआई पवन कुमार की ओर से मामला दर्ज कराया गया था। आरपीएफ ने शरारती किशोर को हिरासत में लेकर किशोर न्याय बोर्ड बिजनौर को भेजा गया है।

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top