रामगढ़, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । अपराधियों के जरिये लेवी वसूलने के लिए एक बार फिर व्यवसायी को निशाना बनाया गया है। कुजू ओपी क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में हुई गोलीबारी कांड का जायजा लेने के लिए सोमवार को एसपी अजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घायल अनिल कुमार केसरी के परिजनों से बात की और उन्हें पूरी सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने प्रत्यक्षदर्शियों से भी बात की। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज पर भी एसपी ने बारीकी से नजर दौड़ाई। एसपी ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। किसी भी सूरत में उन्हें पकड़ा जाएगा। साथ ही व्यवसायियों को पूरी सुरक्षा भी मुहैया कराई जाएगी। एसपी ने कुजू ओपी प्रभारी के साथ-साथ अन्य थाना प्रभारी को भी अलर्ट रहने को कहा है। मांडू कुजू और वेस्ट बोकारो क्षेत्र में कोयला व्यवसायियों से रंगदारी वसूलने के लिए अपराधी इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। गैंग के हर स्लीपर सेल पर पूरी नजर रखी जाएगी और जांच अभियान भी तेज किया जाएगा।
अनिल केसरी के सहयोगी संतोष केसरी से लेवी से जुड़े हुए मामले को लेकर पूछताछ की गई। एसपी अजय कुमार ने घटना का नामजद आरोपित राहुल दुबे के कुजू स्थित घर पर कुर्की जब्ती करने एवं उसके पिता परमहंस दुबे के ट्रांसपोर्ट नगर, कुजू स्थित ठिकाने को अविलंब ध्वस्त करने का फरमान सुनाया। मौके पर मौजूद कोयला कारोबारी प्रतिनिधियों के जरिये गश्त और सुरक्षा की मांग पर उन्होंने पुलिस की तरफ से हर संभव सुरक्षा प्रदान किए जाने की बात कहते हुए कारोबारी के जरिये अपने-अपने कार्यालय के आसपास सीसीटीवी कैमरा एवं लाइटिंग व्यवस्था सुदृढ़ करवाने पर जोर दिया। साथ ही अपराधियों के जरिये किसी भी प्रकार की धमकी भरे कॉल या सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस देने की बात कही।
एसपी के निर्देश पर कुजू पुलिस की ओर से राहुल दुबे को नामजद करते हुए अज्ञात पांच लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। मौके पर डीएसपी चंदन वत्स, मांडू इंस्पेक्टर सुरेश लिंडा, कुजू ओपी प्रभारी मो नौशाद समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश