CRIME

सब्जी मसाला व्यापारी की दुकान में लाखों रुपये की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

सम्बंधित थाना कलक्टरगंज  की  फ़ाइल फोटो

कानपुर, 06 जनवरी (Udaipur Kiran) । कलक्टरगंज थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस रोड स्थित शहर के बड़े सब्जी मसाला कारोबारी गोल्डी मसाले वालों की दुकान का शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखे नकदी समेत 30 लाख रुपये की चोरी कर ली। साेमवार सुबह जब कर्मचारियों द्वारा दुकान खोली गई तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक चोर को देखा गया है। जिसे देख ऐसा माना जा रहा है कि उसके बाकी साथी दुकान के बाहर खड़े होकर निगरानी कर रहे थे। मामले को लेकर पुलिस चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।

एक्सप्रेस रोड स्थित सब्जी मसाला बनाने वाली कंपनी गोल्डी की दुकान रामचंद्र गुप्ता एंड संस के नाम से पुरानी दुकान है। दुकान में शटर लगा होने के बावजूद सुरक्षा की दृष्टि से दुकान के आगे लोहे के जंगले से बना गेट भी लगा हुआ है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार शनिवार की देर रात दो चोर दुकान के अंदर दाखिल हुए शटर का ताला खोला और दुकान के अंदर घुस गए। व्यापारी के मुताबिक वहां पर रखे 15 लाख रुपए नकद, 12 लाख रुपए का सामान, दो लैपटॉप और दो मोबाइल चाेर चुरा ले गए। रविवार को बाजार बंद रहती है इसलिए सोमवार को जब दुकान खोली गई तो चोरी की जानकारी हुई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने पड़ताल करते हुए सीसीटीवी कैमरे में एक चोर भी देखा है।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री ज्ञानेश मिश्रा ने कहा कि इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग नहीं करती है। जिस वजह से इस तरह की घटनाएं काफी आम हो गई है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस घटना का खुलासा किया जाए, नहीं तो व्यापारी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

एसीपी कलक्टरगंज सृष्टि सिंह ने बताया कि घटनास्थल का हर तरह निरीक्षण किया गया है। सीसीटीवी कैमरे में एक चाेर भी देखा गया है। पुलिस जल्द से जल्द इस घटना का खुलासा करेगी।

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top