West Bengal

केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार की तस्वीर का उपयोग कर साइबर ठगी, पुलिस में शिकायत दर्ज

सुकांत मजूमदार

कोलकाता, 06 जनवरी (Udaipur Kiran) । बिना ब्याज के महिलाओं को 40 हजार रुपये का लोन देने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। इस ठगी के लिए केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार की तस्वीर और नाम का गलत इस्तेमाल किया गया। इस घटना की जानकारी होते ही बालूरघाट के सांसद सुकांत मजूमदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि महिलाओं को बिना ब्याज के 40 हजार का लोन मिलेगा। पोस्ट में लिखा है, प्रिय बहनों, सिर्फ 559 प्रति महीने देकर बिना ब्याज के 40 हजार का लोन पाएं। इस पोस्ट के साथ सुकांत मजूमदार की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है, जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह केंद्र सरकार की योजना है।

इस पोस्ट में एक लिंक भी दिया गया है, जिस पर क्लिक करने से एक ऐप डाउनलोड करने का विकल्प मिलता है। दावा किया गया है कि ऐप के माध्यम से लोन प्राप्त किया जा सकता है। हालांकि, साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे ऐप को डाउनलोड करना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि यह ठगी का जरिया हो सकता है।

——————–

सुकांत मजूमदार ने क्या कहा?

सांसद सुकांत मजूमदार ने इस मामले पर कहा कि मेरी तस्वीर का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। यह सिर्फ मेरे साथ नहीं, बल्कि अन्य मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों की तस्वीरों का भी दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने दक्षिण दिनाजपुर के पुलिस अधीक्षक चिन्मय मित्तल को लिखित शिकायत देकर तुरंत कार्रवाई की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top