– नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनों से वसूला जुर्माना
इंदौर, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश अनुसार इंदौर में यातायात सुगम बनाने हेतु राजस्व, पुलिस और नगर निगम के अमले की कार्रवाई सतत जारी है। इसी क्रम में सोमवार को जोन 18 अन्तर्गत अग्रसेन चौराहे से शंकरबाग होते हुए छावनी पुल तक ट्रैफिक के सुगम आवागमन हेतु संयुक्त कार्यवाही की गई।
नगर निगम एवं पुलिस विभाग द्वारा दुकानों के सामने और सड़क पर नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 6000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। साथ ही 15 टू व्हीलर वाहनों को जप्त किया गया। इस दौरान अमले द्वारा 36 दुकानों के शेड और 20 दुकानों के सामने के ओटले हटाये गए। ट्रैफिक विभाग द्वारा लगभग 50 वाहनों को चेतावनी भी दी गई। अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा के मार्गदर्शन में की गई इस संयुक्त कार्यवाही में एसडीएम ओम नारायण सिंह, एसीपी तुषार सिंह, टीआई सतीश पटेल, निरी परिहार, झोनल अधिकारी निर्माता हिंडोलिया, पंकज यादव, स्वास्थ निरीक्षक विजय यादव, रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे आदि उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) तोमर