-समारोह को लेकर समिति का गठन,संरक्षक बने मुखिया विनय
पूर्वी चंपारण,06 जनवरी (Udaipur Kiran) । श्री कृष्ण धाम ट्रस्ट के सदस्यों की बैठक सोमवार को नगर पार्षद भरत यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में तुरकौलिया में होने वाली 51 सामूहिक कन्याओं के विवाह पर चर्चा हुई,जिसके बाद समिति का गठन हुआ,जिसमें सर्वसम्मति से समाजसेवी सह जयसिंहपुर के पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण यादव को अध्यक्ष,सुरेंद्र साह को सचिव,सुजीत सहनी को कोषाध्यक्ष,प्रवक्ता जीतेंद्र सहनी, उपाध्यक्ष श्याम किशौर शार्मा, सह सचिव डा पीएन यादव, संरक्षक तुरकौलिया पूर्वी के मुखिया विनय कुमार, वार्ड पार्षद भरत यादव, पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश रस्तोगी व पूर्व जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव बने। अरुण यादव ने बताया कि यह तुरकौलिया में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा।वही सामूहिक विवाह को लेकर लोगों में काफी खुशियां देखी जा रही है।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार