कानपुर, 06 जनवरी (Udaipur Kiran) । कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास में दुष्कर्म का विरोध करने पर नाबालिग को चौथी मंजिल से फेंकने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता को गंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका इलाज जारी है। परिजनों ने मॉल के मालिक पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है।
आवास विकास तीन पनकी कल्याणपुर रोड में रहने वाले परिवार ने बताया कि उनकी 13 साल की बेटी बीती 28 दिसंबर 2024 को घर के पास बने एक मॉल में सामान लेने गई थी। इस दौरान मॉल के मालिक ने उसे मॉल के अंदर खींचकर उसके साथ अश्लीलता करने लगा। इस घटना से वह काफी घबरा गई और भाग कर अपने घर चली आई,लेकिन आरोपित उसका पीछा करते हुए घर तक पहुंच गया और बेटी काे चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया। इस घटना में पीड़िता के हाथ पैर फ्रैक्चर और शरीर में गंभीर चोटें आईं हैं।
उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि चौकी से लेकर थाने तक तहरीर दी, लेकिन उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही है। इसलिए उन्होंने एक वकील का सहारा लिया है। वकील ने पीड़ित पक्ष की ओर से आरोप लगाते हुए कहा कि चौकी और थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए पहले पीड़िता को प्राथमिकता देते हुए उसका इलाज करवाने में परिजन व्यस्त हो गए थे। इसलिए सोमवार को आला अधिकारियों से मिलकर उन्हें इस घटना से अवगत कराया है।
एसीपी कल्याणपुर अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि, ये घटना 28 दिसंबर की है। नाबालिग पीड़िता के परिजनों ने मॉल के मालिक पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप के साथ-साथ विरोध करने पर चौथी मंजिल से फेंकने का भी आरोप लगाया गया है। मामले को जांच कल्याणपुर पुलिस से कराई जा रही है पिता के बयान और जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap