RAJASTHAN

सेविकाओं ने निकाला पथ संचलन, जगह-जगह बरसाए फूल

सेविकाओं का पथ संचलन

बाड़मेर, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । नगर में राष्ट्र सेविका समिति की ओर सेविकाओं का पथ संचलन हाई स्कूल मैदान से शाम काे रवाना हुआ। इसमें ड्रेस कोड में बच्चियां, युवतियां और महिलाए शामिल हुई। यह शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए गायत्री मंदिर हाई स्कूल मैदान गेट नंबर दाे पर पहुंच समाप्त हुआ। पथ संचलन के दाैरान लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया गया।

इससे पहले अखिल भारतीय प्रमुख कार्यवाहिका अन्नदानम सीता गायत्री ने हाई स्कूल मैदान में मुख्य वक्ता के रूप में उद्बाेधन दिया। समिति की ओर से पौष मास शुक्त पक्ष सप्तमी तिथि विक्रमी संवत 2081 को पथ संचलन निकाला गया। इसके लिए बीते कुछ दिनों से पूर्वाभ्यास भी किया जा रहा था। इसमें राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय प्रमुख कार्यवाहिका अन्नदानम सीता गायत्री भी शरीक होने पहुंची। यहां सोमवार शाम शक्ति धारा पथ संचलन का आयोजन किया गया। पथ संचलन हाई स्कूल गेट नंबर दाे (गायत्री मंदिर के सामने वाला) से भेलीराम की होटल, अहिंसा सर्किल, पुरोहित टेंट हाउस, गर्ल्स स्कूल रोड, माणक हॉस्पिटल, डॉ. भोजराम खत्री का मकान, गोलेच्छा ग्राउंड प्रताप की प्रोल, पीपली चौक, जवाहर चौक, हनुमान जी का मंदिर, गांधी चौक मुकुंदजी का मदिर, पालिका बाजार के पास की गली से होते समापान हाई स्कूल गेट नंबर दाे पर हुआ।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top