RAJASTHAN

भारतीय रेल में वन्दे भारत स्लीपर रैक का पहला हाई स्पीड ट्रायल रन करने वाला मंडल बना काेटा

भारतीय रेल में वन्दे भारत स्लीपर रैक का पहला हाई स्पीड ट्रायल रन करने वाला मंडल बना काेटा

काेटा, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । मंडल में अनुसंधान अभिकल्प मानक संगठन, लखनऊ टीम परिचालन विभाग के सहयोग से 31 दिसम्बर से वन्दे भारत स्लीपर रैक का ट्रायल कर रही है। इस वन्दे भारत स्लीपर रैक का भारतीय रेल में पहला हाई स्पीड ट्रायल कोटा मंडल में आरडीएसओ टीम द्वारा किया जा रहा है। इस स्लीपर रैक के सफल ट्रायल के पश्चात् यात्रियों को देश के विभिन्न रेलमार्गों पर लम्बी दूरी के रेल यात्रियों को तेज, सुरक्षित और विश्वस्तरीय यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी। यह ट्रायल वन्दे भारत स्लीपर रैक के विभिन्न तकनीकी मानकों के विश्लेषण के लिए किया जा रहा है। जिसमे कपलर फोर्स, एयर सस्पेंशन, ब्रेकिंग सिस्टम, घुमाव ट्रैक पर गति इत्यादि का परीक्षण शामिल है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन के अनुसार वन्दे भारत स्लीपर रैक का 06 जनवरी को नागदा-कोटा-सवाई माधोपुर रेल खण्ड पर सूखे एवं गीले ट्रैक की अवस्था में कुल 26 बार 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गति परीक्षण किया गया। जिसमें विशेष रूप से आपातकालीन ब्रेकिंग दूरी एवं कपलर फोर्स से संबंधित आँकड़ों को विश्लेषण के लिए संरक्षित किया गया। 16 कोच इस वन्दे भारत स्लीपर कोच की रैक में 11 थर्ड एसी कोच, 4 सेकेंड एसी कोच एवं 1 प्रथम श्रेणी एसी कोच शामिल है जिसमें थर्ड एसी में 67 बर्थ, सेकेंड एसी में 48 बर्थ एवं प्रथम श्रेणी एसी कोच 44 बर्थ की क्षमता है। इस वन्दे भारत स्लीपर रैक का ट्रायल पूरे जनवरी माह तक आरडीएसओ टीम के द्वारा किया जाएगा। यह ट्रायल आरडीएसओ के संयुक्त निर्देशक (परीक्षण) जनयु जिनेश के निर्देशन में किया गया जिसमें कोटा मंडल के यातायात निरीक्षक अरविन्द पाठक एवं लोको निरिक्षक आर एन मीना ने आरडीएसओ लखनऊ टीम के साथ को-आर्डिनेट किया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top