अजमेर, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल द्वारा आयोजित तथा सेवा संस्थान द्वारा प्रायोजित ठाकुर मानवेंद्र सिंह रोहिट स्मृति अंतरराष्ट्रीय विश्व रैंकिंग मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता के आखिरी दिन संघर्षपूर्ण मुकाबले खेले गए।
टूर्नामेंट डायरेक्टर भरत सिंह चौहान ने बताया 55 वर्ष के एकल फाइनल का मुकाबला भरत सिंह और जय गुरुबक्शानी के बीच कल खेला भरत सिंह चौहान ने जय गुरुबक्शानी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-3, 7-6(7-3) से हराया। 45 वर्ष युगल के फाइनल में विकास मदेरणा और वीरेंद्र कुमार सोनी ने डॉक्टर भूपेंद्र कटारिया और नितिन टंडन को 7-5, 7-5 से हराया । 50 वर्ष आयु वर्ग के युगल में योगेश कोहली और आशीष मालपानी ने कर्नल शैलेंद्र सिंह सोम और अनिल वर्मा को 6-3, 6-3 से हराया। भारतवर्ष के कोने-कोने से आए खिलाड़ियों ने तथा श्रीलंका से आए खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट के भव्य आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की। 45 वर्ष के एकल फाइनल में राहुल बारमेचा ने अभिषेक तोषनीवाल को 6-4, 7-5, 10-7 से हराया।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष