Madhya Pradesh

इंदौरः रोजगार मेले के माध्यम से मिली 125 युवाओं को नौकरी

रोजगार मेला (फाइल फोटो)

इंदौर, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । राज्य शासन और जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बेरोजगार आवेदकों को एक छत के नीचे रोजगार और स्वरोजगार देने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय, आईटीआई और जिला उद्योग केंद्र इंदौर के सामूहिक प्रयास से सोमवार रोजगार मेला (युवा संगम) कार्यक्रम औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नंदा नगर में आयोजित किया गया। इस मेले के माध्यम से निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों में 125 युवाओं को नौकरी दिलायी गई। इस युवा संगम कार्यक्रम में 379 युवाओं ने भाग लिया।

रोजगार उप संचालक पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि मेले में 21 कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इन्होंने साक्षात्कार लेकर 125 (39 आवेदिका 86 आवेदक) युवाओं का प्रारंभिक रूप से चयन किया। यह चयन एचआर, सेल्स एक्जिक्विटीव, डिजिटल मार्केटिंग, टेलीकॉलर, बैक ऑफिस, ट्रेनी, वाहन चालक, फीटर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, कम्प्युटर ऑपरेटर, टर्नर, ऑपरेटर आदि पदों के लिए किया गया। जिला उद्योग केंद्र की प्रबन्धक श्रीमती इति शर्मा द्वारा स्वरोजगार के इच्छुक 47 आवेदकों को शासन द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी/मार्गदर्शन दिया गया। स्वरोजगार स्थापित किये जाने एवं प्रकरण तैयार करने हेतु प्रेरित किया गया और शासन की अप्रेन्टिशिप योजना अंतर्गत 07 आवेदको का चयन कर कंपनी में भेजे गये। संभागीय आईटीआई के प्राचार्य श्री जी एस शाजापुरकर ने आभार व्यक्त किया।

मेले में मुख्य रूप से पटेल मोटर्स, डीपी इंटरप्राइजेज, डॉ. रेड्डी फाउंडेशन, भारतीय जीवन बीमा, बजाज एलायन्स, रूपरंग, मेडप्लस, व्हाइट क्लिफ टी, स्पीक टू इंडिया, मॉसिक, सिनर्जी स्पार्क, विशाल फैब, ऊर्जा टेक, शैफाली बिजनेस आदि शामिल है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top