जबलपुर, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । देश में नए वायरस एचएमपीवी के तीन मामले सामने के बाद जबलपुर में प्रशासन सतर्क हो गया है। क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं जबलपुर, डॉक्टर संजय मिश्रा के अनुसार भारत में एचएमपीवी वायरस के तीन मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क है, मौखिक रूप से डॉक्टर-अधिकारियों को सूचित किया गया है कि वह कोरोना में जिस तरह से नियमों का फॉलो कर रहे थे, उसी तरह अभी भी नियमों को लागू कर दें।
वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सजग है और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए डॉक्टर से लेकर अधिकारी तैयार है। अधिकारियों को एचएमपीवी वायरस की स्थिति पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। एचएमपीवी वायरस की वर्तमान स्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाए। केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुरूप सतत निगरानी रखने और आवश्यक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की तैयारी रखने के भी निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु के एक अस्पताल में एक तीन महीने की बच्ची और दूसरा 8 महीने के बच्चे में इस वायरस की पुष्टि हुई है। गौरतलब है कि इन दोनों मामलों में इंटरनेशनल ट्रैवल की कोई हिस्ट्री नहीं है। जल्द ही वायरस को लेकर जिला प्रशासन बैठकें आयोजित कर सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक