Jammu & Kashmir

शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने जम्मू शहर में विशाल रैली निकाली

जम्मू 06 जनवरी (Udaipur Kiran) । डोगरा फ्रंट और शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष अशोक गुप्ता के नेतृत्व में जम्मू शहर में विशाल रैली निकाली और एनसी सरकार को उसके चुनावी वादों की याद दिलाई।

इस दौरान उन्होंने कहा कि दो महीने से अधिक समय बीत चुका है लेकिन एनसी के चुनावी घोषणापत्र में शामिल एक भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि केवल मीडिया से बातचीत करना और चुनावी वादों से संबंधित कोई घोषणा नहीं करना लोगों को बेवकूफ बनाना है।

नियमित व्यवधानों और अत्यधिक महंगी बिजली के सामने मुफ्त बिजली का वादा खोखला लगता है। इस बात की जगह अब स्मार्ट मीटर लगाने की शर्त पर निर्बाध बिजली आपूर्ति का वादा किया जा रहा है। जिसके बारे में आम जनता की शिकायत है कि इससे उन पर वित्तीय बोझ बढ़ गया है।

ऐसी विफलताओं को और भी अधिक परेशान करने वाली बात यह है कि नई सरकार अपनी खर्च प्राथमिकताओं को सही तरीके से निर्धारित करने में असमर्थ है। नेशनल कॉन्फ्रेंस वाहन खरीदने की होड़ में शामिल होने के कारण आलोचनाओं का सामना कर रही है जिसका स्वरूप क्रूर नहीं तो बेहद परेशान करने वाला जरूर लगता है। जहां आवश्यक सेवाएं अव्यवस्थित हैं वहीं विलासिता की वस्तुओं पर जमकर खर्च हो रहा है।

लोग नए चुने गए मुख्यमंत्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने जम्मू.कश्मीर के लोगों को 12 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने का वादा किया है। पार्टी अध्यक्ष ने आगे कहा कि सीएम अभी भी व्यापार नियमों के बारे में बात कर रहे हैं और अपने 2 प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्मार्ट मीटर पूरी तरह से नहीं लगाए गए हैं और बहुत अधिक लाइन लॉस है जैसे अपने कारणों का हवाला दे रहे हैं जब सीएम ने इन चीजों का वादा किया था तो उन्होंने उस समय ये कारण और बहाने नहीं बताए। सीएम को अपने वादे पूरे करने चाहिए ताकि लोगों को इन भारी बिजली बिलों और महंगे सिलेंडरों से कुछ राहत मिल सके।

(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी

Most Popular

To Top