HimachalPradesh

उद्योग मंत्री ने पांवटा साहिब में किया पोर्टेबल डिजिटल एक्स-रे मशीन का उद्घाटन

नाहन, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज पांवटा साहिब के चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स में 25 लाख की पोर्टेबल हैंड हेल्ड डिजिटल एक्स-रे मशीन का उद्घाटन किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षय रोग मुक्त करने के उद्देश्य से सिरमौर जिले में 100 दिनों का क्षय रोग स्क्रीनिंग अभियान चलाया गया है जोकि मार्च 2025 तक चलेगा। जिसके लिए यह पोर्टेबल हैंड हेल्ड डिजिटल एक्स-रे मशीन बहुत ही उपयोगी साबित होगी। इस मशीन के माध्यम से जिले के अलग-अलग स्थानों पर कैंप लगाकर क्षेत्रवासियों का निरीक्षण घर-द्वार पर किया जा सकेगा।

उन्होंने सन फार्मा इंडस्ट्रीज लिमिटेड पांवटा साहिब द्वारा डोनेट की गई इस एक्स-रे मशीन के लिए उनका आभार व्यक्त किया।इस दौरान उन्होंने सभी औद्योगिक इकाइयों को इस प्रकार के कार्यों के लिए बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित भी किया।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top