जयपुर, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजस्थान के जयपुर सहित कई जिलों में सर्दी के कारण छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। ये छुट्टियां 1 से 5 दिन तक बढ़ाई गई हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने जिला कलेक्टरों को छुट्टियां घोषित करने और समय बदलने का अधिकार दिया था, जिसके बाद कलेक्टरों ने आदेश जारी किए।
जयपुर जिले में 7 और 8 जनवरी को छुट्टी रहेगी, जबकि अलवर में 7 से 11 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की गई हैं। कोटा में 7 से 9 जनवरी तक और बीकानेर में 1 से 8 जनवरी तक की छुट्टियां घोषित की गई हैं। बीकानेर में स्कूलों का समय भी बदलकर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक कर दिया गया है।
जयपुर कलेक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी के निर्देश पर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए दो दिन की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। वहीं, अलवर कलेक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला ने 7 से 11 जनवरी तक कक्षा 1 से 8 तक के लिए छुट्टियां घोषित की हैं। कोटा कलेक्टर रवींद्र गोस्वामी ने भी 7 से 9 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ा दी हैं, जबकि दौसा में कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने कक्षा 1 से 8 तक 7 जनवरी तक छुट्टी की घोषणा की है।
जिन जिलों में कलेक्टर ने छुट्टियां घोषित की हैं, वहां शिक्षकों की छुट्टी नहीं होगी। शिक्षकों को स्कूल जाने की आवश्यकता होगी। इन छुट्टियों में शिक्षकों को क्या कार्य करना है, इसके बारे में निदेशालय से निर्देश जारी किए जाएंगे।
शिक्षा विभाग ने 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक सर्दी की छुट्टियां घोषित की थीं। इसके बाद 6 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती की छुट्टी थी। अब मंगलवार से स्कूल फिर से खुलेंगे। स्कूलों के खुलने के साथ ही दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटना होगा, जबकि 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को भी जिला स्तरीय बोर्ड परीक्षा की तैयारी करनी है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव